Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

: चंपावत: डीएम की अदालत ने 5 अभियुक्तों की संपत्ति को जब्त करने के दिए आदेश

Laxman Singh Bisht

Tue, Jul 4, 2023
  जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में दर्ज वादों का निस्तारण करते हुए 5 व्यक्तियों(अभियुक्तों) की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किए गए हैं।  जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय चंपावत से प्राप्त सूचना अनुसार इन सभी अभियुक्तों ने गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलापों व समाजविरोधी गतिविधि में लिप्त होकर अवैध धन अर्जित किया है।जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, अवैध रूप से अर्जित धन का उपयोग करके बनाई गई चल और अचल संपत्तियों के खिलाफ धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड सरकार बनाम अभियुक्त जयपाल सिंह पालनी पुत्र आनन्द सिंह पालनी निवासी पलटन बाजार कोतवाली अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) द्वारा आपराधिक गतिविधियों से धन अर्जन कर मोटर साईकिल वाहन संख्या UK 01C0592 रॉयल इन्फील्ड क्लासिक 350 मोटर साईकित रजिस्ट्रेशन दिनांक 22.11.2018 चेचिस नं0 ME3U3SSC1JG777634 व इंजन नं० [U3SSCG417424 क्रय किया गया है,अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ माकड़ पुत्र राकेश लाल निवासी बैंक आफ बड़ौदा के सामने बनबसा, थाना बनबसा, जिला चम्पावत द्वारा अपराध कारित कर एक अदद कार क्विड नं0-U.K.03B2094 क्रय किया गया है, जिसका वर्तमान अनुमानित मूल्य रू0 1,80,000.00 (रुपये एक लाख अस्सी हजार मात्र) आँका गया है। अभियुक्त दीपक उर्फ विक्की उर्फ विक्रमजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम थाना मुकर्बपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा समाजविरोधी क्रियालापों/ गतिविधियों से अर्जित धन से क्रय किये गये एक अदद स्विफ्ट Vdl कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नं० UPIGAU6444 को, अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना पुत्र स्व0 कैलाश नाथ अस्थाना निवासी हाल कैमुना केडिट को.सो.लि. सेक्टर एच ऐश्वर्या प्लाजा अलीगंज लखनऊ मूल निवासी भारत पेट्रोल पम्प, नयागंज तिराहा, एन.एच. 56. कोतवाली सदर जौनपुर (उत्तर प्रदेश) कारित अपराध से एस.बी.आई. कपूरथला बाग शाखा आरिफ चैम्बर कपूरथला मार्केट लखनऊ-226024 ब्रान्च कोड नं. 08067 एवं एस.बी.आई. एशवर्य प्लाजा अलीगंज लखनऊ ब्रान्च कोड 50826 के उक्त खातों में कुल जमा धनराशि रू0 1.14,76.847.48 (एक करोड चौदह लाख छिहत्तर हजार आठ सौ सैंतालीस रूपये अड़तालीस पैसे मात्र) को, अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना को कारित अपराध से भारतीय स्टेट बैंक, जौनपुर ब्रान्च 00099 के खाता संख्या 33737516660 में रू0 115467.64, खाता संख्या 33749651538 में रू0 1506779.00 एवं खाता संख्या 37243016045 में रू0 18379.00 कुल रू0 17,40,625.64 (सत्रह लाख चालीस हजार छः सौ पच्चीस रूपये चौसठ पैसे मात्र) को,जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी को तात्कालिक प्रभाव से उ.प्र. गिरोबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1966 की धारा 14 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुर्क/जब्त किये जाने के आदेश पारित किये हैं।*

जरूरी खबरें