Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 22, 2025

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।चंपावत।आज देश, प्रदेश के साथ ही चम्पावत जिले में दीपावली पर्व के दूसरे दिन गौवर्धन पूजा पर्व को पारम्परिक एवं धार्मिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर गौ पालकों द्वारा विधि विधान से गायों की पूजा अर्चना कर फल फूलों की माला पहनाकर उन्हें विभिन्न तरह के पकवान खिलाये व गौ माता का आशीर्वाद लेते हुए सुख सम्रद्धि की कामना की ।इस अवसर पर जिले के कामधेनु वात्सल्य सदन मड़ पसोली चमदेवल, गौ सदन टनकपुर , गौ सदन गरसाडी पाटी मे विभिन्न गौ सदन संचालको द्वारा पशु बाड़े की साफ सफाई कर पशु स्वास्थ की जांच कराने के साथ उनकी पूजा अर्चना की ।इसके अलावा खेतीखान लोहाघाट व चंपावत क्षेत्र के गांव पालकों ने गोबर से गौवर्धन पर्वत पर बने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा अर्चना की तथा गौ वंशों की पूजा अर्चना कर उन्हें विशेष पकवान खिलाए गए। वही लोहाघाट के सीमांत क्षेत्र के कामधेनु वात्सल्य गौ सदन के संचालक शंकर दत्त पाण्डेय बताते है कि आज सुबह गोवर्धन पूजा के दौरान उनके गो सदन मे गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें वस्त्र , मालाएं व खुट पहनाए गये तथा गोवंशों को विशेष भोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर ग्रामीणों की रक्षा की थी पंडित पांडे ने कहा गौ माता में 33 कोटी देवी देवताओं का वास होता है गौ सेवा करने व पालने से मनुष्य को पुण्य लाभ व परिवार में सुख समृद्धि आती हैं तथा रोग भी दूर रहते हैं । पंडित पांडे ने कहा आज पर्वतीय क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने गौ वंशों को पालना छोड़ दिया है और लोग गोवंशों को आवारा छोड़कर पाप के भागीदार बन रहे है उन्होंने गोवर्धन पूजा पर लोगों से गौ बंसो को आवारा न छोड़ने की अपील भी की है ।उन्होंने बताया वह लगातार 18 वर्षो से लोगों द्वारा छोड़े गोवंश की सेवा कर रहे। उनके गौ सदन मे वर्तमान में 350 से अधिक गौ वंश है जिनका उनकी गोशाला में संरक्षण किया जाता है उनकी सेवा व देखभाल की जाती है।

जरूरी खबरें