Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 22, 2025

बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

ग्रामीणों की जिलाधिकारी से गुहार सड़क व पैदल रास्तों के निर्माण की उठाई मांग।खतरा उठाकर मरीजो व गर्भवती महिलाओं को 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचाते हैं ग्रामीण।

सीमांत के गांवो की नहीं बदल रही है तस्वीर। विकास के दावे हुए हवा हवाई।चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा के सीमांत क्षेत्रों में शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के विकास के दावे हवा हवाई साबित नजर आ रहे। लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत बगोटी ग्राम सभा के काकनिया तोक के ग्रामीणों के लिए सड़क तो बस सपना बनकर रह चुकी है। क्षेत्र के युवा ललित व अन्य ग्रामीणों ने बताया उनके गांव के लिए सड़क तो दूर की बात है उनके चलने के लिए ढंग के पैदल रास्ते तक नहीं है। पैदल मार्ग बदहाल हालात में है। कहा सड़क न होने से ग्रामीण मरीजों व गर्भवती महिलाओं को बदहाल पैदल रास्तों से किसी तरह 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुचाते हैं। इस दौरान ग्रामीणों को खाई में गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीण कई बार शासन प्रशासन से सड़क निर्माण व पैदल रास्तों के निर्माण की मांग कर चुके हैं पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। सिर्फ कागजों में विकास के दावे किए जा रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा बगोटी ग्राम सभा में सुविधाओं का घोर अभाव है जिस कारण गांव से पलायन बढ़ रहा है। लंबे समय तक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों की सुध नहीं ली जाती है। ललित व ग्रामीणों ने कहा जब गांव में सड़क व चलने के लिए पैदल रास्ते तक नहीं है मूल भूत सुविधाओं का अभाव है तो गांव का विकास कैसे होगा ।उन्होंने जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार से गांव में पैदल रास्तों व सड़क निर्माण की गुहार लगाई है। ताकि ग्रामीणों का जीवन आसान हो सके और गांव से पलायन भी रुके। ग्रामीणों ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है जिलाधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान अवश्य करेंगे और उनकी सुध लेंगे।

जरूरी खबरें