रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 21, 2025
पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम। सेतु आयोग लंबे समय तक चिंतन और मंथन करने के बाद अब अपनी कार्य योजनाओं को उतर रहा है जमीन पर- राजशेखर।
चंपावत। कारपोरेट जगत में अपनी गहरी पैठ रखने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एंपावरिंग ऐंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड "सेतु" के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी के प्रयास अब अपना रंग दिखने लगे हैं। सेतु की पहल पर पाटी ब्लॉक में कुमाऊं के पहले पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने के बाद अब सेतु की पहल पर टाटा ग्रुप द्वारा संचालित स्किल सेंटर की नैनीताल में शुरुआत की जा चुकी है। इस संबंध में सेतु द्वारा पिछले 19 जून को टाटा ग्रुप से एमओयू किया गया था।
इस कार्य में कुमाऊं विश्वविद्यालय, टाटा स्टाइव,इंडियन होटल ताज ग्रुप, सेतु आयोग, यूकेएसडीएम एवं उच्च शिक्षा विभाग को शामिल किया गया है। जोशी ने इस केंद्र को उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य की नींव के साथ पीपीपी मोड की महत्वपूर्ण पहल बताया है।
उनका कहना है कि सेतु के पहल से युवाओं को रोजगार की 70फीसदी गारंटी मिलेगी । उन्होंने बताया कि यह ऐसा मॉडल होगा जिसकी सफलता पर इसे राज्य के अन्य जिलों में भी स्थापित किया जाएगा। उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच इस पहल से बेरोजगार युवाओं के चेहरों में भविष्य की मुस्कान देखी जा सकती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि देश के इन नामी औद्योगिक घरानों की जरूरतो को देखते हुए युवाओं के तकनीकी कौशल को तरास कर उन्हें वे उद्यम में स्थाई रोजगार देंगे। जिसमें यहां के आईटीआई की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स, हीरो मोटर, महिंद्रा समूह एवं ताज होटल द्वारा इन युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके उपरांत उक्त औद्योगिक घरानों में इन युवाओं के लिए स्वतः रोजगार के द्वार खुल जायेगे। जोशी के अनुसार पाटी ब्लॉक को कुमाऊं का ऐसा पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से खेत एवं किसानों को नया जीवन मिलेगा।