: लोहाघाट :घरों से मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले
Wed, Jul 5, 2023
रविवार को लोहाघाट के एक फर्नीचर व्यापारी के घर में घुसकर एक नेपाली शातिर चोर ने उनका नया बीवो का फोन चुरा लिया था इसके बाद व्यापारी ने लोहाघाट थाने में मोबाइल चोरी की सूचना दी व्यापारी ने बताया सीसीटीवी में चोर उनके घर में घुसता हुआ दिखाई दिया उन्होंने बताया बुधवार को जब वे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी उन्हें वह चोर नजर आया जिसके बाद उसे लोगों की मदद से पकड़ कर लोहाघाट थाने पहुंचाया वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया पूछताछ में आरोपी ने लोहाघाट से दो मोबाइल चोरी की बात कबूल करी है
आरोपी ने व्यापारी के मोबाइल को एक पर्यावरण मित्र के बेटे व दूसरे मोबाइल को नगर के एक मोबाइल व्यापारी को बेचने की बात कबूल करी पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं एसओ खत्री ने बताया आरोपी एक शातिर चोर है जो नेपाल का रहने वाला है तथा पिथौरागढ़ में चोरी करने के आरोप में 4 साल की जेल की सजा भी काट चुका है एसओ खत्री ने बताया आरोपी से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करी जा रही है तथा आरोपी की फोटो जनपद के सभी थानों व पड़ोसी जनपद के थानों में भेज दी गई है वही लोगों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाइ है वहीं पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले दोनों लोगों को कड़ी फटकार लगाई
: चीला के पास घासीराम रपटे में बही थार
Tue, Jul 4, 2023
चीला के पास घासी राम रपटे में बही दिल्ली से आई थार गाड़ी
पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद किया गाड़ी को रेस्क्यूपहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से उफनाए हुए है क्षेत्र के नदी नाले चेतावनी के बावजूद नही मान रहे हैं पर्यटक जानकारी के मुताबिक सड़क में बने रपटे में काफी ज्यादा मात्रा में पानी आया हुआ था लेकिन पर्यटकों के द्वारा अपनी थार का दम दिखाते हुए रपटे में डाल दिया
जिस कारण गाड़ी रपटे के तेज प्रवाह में बह गई फिलहाल किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है पुलिस ने ट्रैक्टर से थार को खिंचवा कर सड़क किनारे रखा
: पिथौरागढ़ ने पेनल्टी शूटआउट मे चंपावत को एक गोल से दी मात
Tue, Jul 4, 2023
पिथौरागढ़ ने पेनल्टी शूटआउट मे चंपावत को एक गोल से दी मात
लोहाघाट के छमनिया चोड़ स्टेडियम में चल रही जय गलचोड़ा बाबा मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ व चंपावत की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर गोल करने के काफी प्रयास किए पर मुकाबला बराबरी का रहा
जिसके बाद रैफरी ने पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया पेनल्टी शूटआउट मे पिथौरागढ़ ने चंपावत की टीम को 3-2 से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया आज के मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल व विशिष्ट अतिथि शंकर बोहरा व पूर्णानंद चौबे रहे सभी अतिथियों ने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जुड़ना चाहिए तथा नशे से दूर रहना चाहिए वही आयोजक मंडल के कोच व पूर्व सैनिक मयंक ओली ने बताया प्रतियोगिता की विजेता टीम
को ₹51000 व उपविजेता टीम को ₹21000 की धनराशि दी जाएगी कोच ओली ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ना तथा नशे से दूर रखना है उन्होंने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया वही मैच के रेफरी सोनू भट व लायंस मैन रजत सामंत व प्रांजल रहे वही स्टेडियम में दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया