Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट मे दो कारों के बीच जोरदार टक्कर बच्चे सहित दो घायल लोहावती में जाने से बची कार।

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 27, 2025

लोहाघाट मे दो कारों के बीच जोरदार टक्कर बच्चे सहित दो घायल लोहावती में जाने से बची कार।लोहाघाट में आज एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार को शाम साढे तीन बजे के आसपास काशीपुर से पाटी जा रही अल्टो कार (यूके18 6171) तथा कोली झील से चंपावत की ओर जा रही टोयोटा ग्लाज( यूके 04 AK 9611) के बीच लोहाघाट के रिश्वेश्वर घाट के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में टोयोटा कार लोहावती नदी में जाने से बाल बाल बची। दुर्घटना में अल्टो में सवार तीन वर्षीय बालक लब्बू और टोयोटा में सवार 17 वर्षीय हर्षित निवासी बाजपुर घायल हो गएतथा दोनों कारो में सवार बाकी लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं ।दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया जहां डॉक्टर अजीम ने दोनों घायलों का उपचार कर बताया कि छोटे बच्चे के सर पर चोटे हैं जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है तथा दूसरे घायल की हालत ठीक है। वही दुर्घटना स्थल पर लगभग आधा घंटा राजमार्ग जाम रहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया अल्टो कार के चालक रिंकू निवासी काशीपुर ने बताया व अपनी पत्नी पूजा को छोड़ने बच्चों के साथ पाटी जा रहा था तथा दूसरी कार के चालक अमनदीप निवासी बाजपुर ने बताया वह लोग रिश्तेदारी में चंपावत आए थे और लोहाघाट की कोली झील से चंपावत लौटते समय यह हादसा हुआ दुर्घटना का कारण अल्टो के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। वहीं सूचना पर थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना ।दोनों कारों में कुल 10 लोग सवार थे। दुर्घटना में दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मालूम हो कुछ माह ठीक इसी स्थान से कैंटर लोहावती नदी में जा गिरा था जिसमें चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी।घायलों के उपचार में वार्ड बॉय दिनेश, नर्सिंग ऑफिसर खुशबू बोरा, शिल्पी जोशी, किरन दीप कौर के द्वारा सहयोग किया गया।

जरूरी खबरें