: हेमकुंड यात्रा मार्ग पर टूटा ग्लेशियर एक श्रद्धालु लापता
चमोली जिले के हेमकुंड साहिब से बड़ी खबर हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी ग्लेशियर प्वाइंट के समीप ग्लेशियर खिसकने की घटना हुई है घांघरिया हेमकुंड लोकपाल मार्ग पर किलोमीटर 13 पर हुई ग्लेशियर खिसकने की घटना,आज शाम 6 बजे की है घटना, घटना में 4 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाला,
एक श्रद्धालु अभी भी लापता, खोज ओर बचाव कार्य जारी है, यह ग्लेशियर 100 मीटर लंबा ओर 25 मीटर चौड़ा बताया जा रहा है, बचाव कार्य हेतु यात्रा मजिस्ट्रेट सहित,ग्लेशियर 100
NDRF के 20 जवान,आईटीबीपी के 15 जवान सहित राजस्व टीम ओर मेडिकल टीम घटना स्थल अटला कोटी को रवाना हो चुकी है,