: टनकपुर चंपावत एनएच में गहरी खाई में गिरी कार शिक्षक गंभीर रूप से हुआ घायल
टनकपुर चंपावत एनएच में भीषण हादसा ,कार खाई में गिरने से शिक्षक गंभीर रूप से हुआ घायल घटना शनिवार शाम की है शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बौरारी में तैनात शिक्षक देवेंद्र सिंह भंडारी अपनी कार संख्या यूके 0 3b 3980 से टनकपुर की ओर जा रहे थे अचानक टिपटॉप बैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में शिक्षक देवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार को खाई में गिरते देख पुलिस को सूचना दी सूचना पर चलती चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा तथा 112 पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान शुरू कर लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल शिक्षक को स्ट्रेचर और रस्सी के सहारे गहरी खाई से निकालकर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया जहां शिक्षक का प्राथमिक उपचार कर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है