रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।

Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 6, 2025
भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।चंपावत जिले के भिगराड़ा में देसी शराब की दुकान में ग्राहकों को ओवर रेट शराब बेची जा रही है देसी शराब की दुकान मे ग्राहकों की लगातार ओवर रेट की शिकायत मिलने के बावजूद भी दुकान में कभी भी किसी प्रकार की कोई जांच पड़ताल व छापेमारी आपकारी विभाग के द्वारा नहीं की गई है लोगों ने कहा आए दिन यहां पर अवैध रूप से भी शराब की सप्लाई की जा रही है जिसके बारे मे विभाग को पूरा पता है फिर भी दुकान में कभी कोई छापेमारी नहीं की गई है। लोगों ने कहा इस समय अवैध रूप से शराब रीठा साहिब मार्केट व अन्य जगहो में खुलेआम बेची जा रही है। युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। क्षेत्र के मुकेश सिंह, रमेश सिंह, मनोज कुमार और मोहन सिंह का कहना है कि यहां पर आए दिन ही ओवर रेट में शराब बेची जा रही है कुछ कहने पर सेल्समैन उनसे लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। इसलिए यहा पर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है उन्होंने बताया जिले के आबकारी इंस्पेक्टर से फोन किया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है आबकारी इंस्पेक्टर के द्वारा जांच पड़ताल करने का श्वसन दिया गया है। लोगों ने प्रशासन से शराब की दुकान पर ओवर रेट रोकने की मांग की है।