Monday 6th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। बड़ी तादात में लोगों ने उठाया लाभ।

चंपावत:भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।

लोहाघाट:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन।

लोहाघाट:वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

लोहाघाट:13 से 17 अक्टूबर तक होगा खेतीखान का प्रसिद्ध दीप महोत्सव आयोजन समिति ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

.वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

मानव वन्य जीव संघर्ष के लिए किया जागरूक।वन विभाग लोहाघाट ने आज 06 अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी चंपावत के निर्देश में वनक्षेत्राधिकारी लोहाघाट की अध्यक्षता में लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में वन्य जीव जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें कक्षा 6 की टीम प्रथम , कक्षा 7 की टीम द्वितीय एवं तृतीय स्थान कक्षा 9 की टीम रही। विजेता टीमों के छात्रों को पुरस्कृत करने के उपरांत वन विभाग की टीम के द्वारा मानव वन्य जीव सुरक्षा हेतु छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी एन डी पांडे के द्वारा छात्रों को मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव के उपायों पर चर्चा की साथ ही उनके वासस्थलों में जो कमी आई है उसे जागृत करने और भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उस हेतु सुरक्षित रहने के बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधाकर जोशी सहित समस्त शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रही। तथा वन विभाग की टीम में बन दरोगा अजयदीप टम्टा , बन बीट अधिकारी पीयूष सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

जरूरी खबरें