Monday 6th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। बड़ी तादात में लोगों ने उठाया लाभ।

चंपावत:भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।

लोहाघाट:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन।

लोहाघाट:वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

लोहाघाट:13 से 17 अक्टूबर तक होगा खेतीखान का प्रसिद्ध दीप महोत्सव आयोजन समिति ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण का समापन।

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण का समापन।लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विगत एक माह से संचालित ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन हुआ।प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक जया अधिकारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया।इस अवसर विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया,ऐपण प्रतियोगिता में छात्रा निर्मला,दीपा एवं कविता रैशवाल,पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में वंदना,हिमानी रावत,मंजू एवं आलेखन प्रतियोगिता में रोशनी,निकिता,चांदनी भट्ट ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए।स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर शिक्षक ज्योति राणा,गार्गी गंगवार ,नवीन भट्ट,सुशील जोशी,भुवन सिंह,गणेश बोहरा ने प्रशिक्षक जया अधिकारी के द्वारा सीमित समय में विद्यार्थियों के कौशल विकास में किए गए प्रयासों की सराहना की गई।कार्यक्रम में शिक्षक दीपा बोहरा,ललिता वर्मा,कमलेश जोशी,नीरज नाथ,गायत्री जोशी,अनीता कुंवर,खिलानंद खोलिया आदि उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रशिक्षिका जया अधिकारी को सम्मानित किया गया।प्रशिक्षिका द्वारा स्मृति स्वरूप स्वयं के द्वारा निर्मित पेंटिंग विद्यालय को प्रदान की गई।प्रधानाचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि जया अधिकारी जैसी स्वावलंबी बालिकाएं अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

जरूरी खबरें