रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:छुट्टी का आदेश देरी से जारी होने पर मूसलाधार बारिश में बच्चे पहुंचे स्कूल।

Laxman Singh Bisht
Fri, Aug 29, 2025
छुट्टी का आदेश देरी से जारी होने पर मूसलाधार बारिश में बच्चे पहुंचे स्कूल। चंपावत जिले में मौसम विभाग की चेतावनी व शिक्षा विभाग के द्वारा देर से दिए गए अवकाश की सूचना मिलने के बाद आज चंपावत जिला मुख्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से मूसलाधार बारिश में स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को विद्यालय से भारी बारिश में वापस जाना पड़ा। स्कूल से वापस जा रहें बच्चों ने बताया कि वह लोग रोज की भाति प्रातः 5:30 व 6:00 के आसपास अपने घरों से विद्यालय को निकल गए थे उस समय तक छुट्टी का कोई आदेश नहीं आया था। जिस कारण वह रोज की तरह अपने विद्यालय को निकल गए थे। विद्यालय पहुंचने पर बताया गया कि आज मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए अवकाश घोषित है। मालूम हो चंपावत प्रशासन के द्वारा जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए आज 29 अगस्त को विद्यालयों में छुट्टी के आदेश जारी किए यह आदेश आज सुबह ही देरी से जारी हुआ। जिस कारण छुट्टी के आदेश की सही समय पर सूचना न मिलने के कारण कई बच्चे मूसलाधार बारिश में भी स्कूल पहुंच गए। बच्चों से जानकारी ली गई तो बच्चों का कहना था उन्हें छुट्टी के आदेश की कोई जानकारी नहीं है जिस कारण वह स्कूल आए। इसके बाद बच्चों को स्कूल में बारिश की चेतावनी के चलते छुट्टी होने की जानकारी दी गई तब जाकर बच्चे वापस अपने घरों को लौटे। वहीं लोगों ने कहा अगर भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूल बंद किए जा रहे हैं तो उनकी सूचना सही समय पर दी जाए ताकि बच्चे बारिश में खतरा उठकर स्कूल न जाए। लोगों ने इसे लापरवाही बताया।