रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत जनपद को मिले 10 नए चिकित्सक। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत।

Laxman Singh Bisht
Mon, Sep 8, 2025
..चंपावत जनपद को मिले 10 नए चिकित्सक। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत।चंपावत जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत बनाने के लिए सरकार के द्वारा जनपद चंपावत में 10 नए चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसके स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें डॉक्टर कीर्ति विश्वकर्मा जिला चिकित्सालय चंपावत, डॉक्टर मेघा करडवाल पीएचसी बाराकोट, डॉक्टर मोहम्मद अजीम अधीन सीएमओ चंपावत, डॉक्टर नरेश कुमार गौतम अधीन सीएमओ चंपावत , डॉक्टर रोहित प्रसाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोन चंपावत, डॉक्टर अनुभव सिंह जिला चिकित्सालय चंपावत, डॉक्टर सौरभ कुमार चंपावत, डॉक्टर देवांशी आर्य उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट, हिमांशु शरण अधीन सीएमओ चंपावत डॉक्टर अनुपम कल्याणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिफ्टी।