Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

बनबसा :पुलिस ने आपदा में भ्रामकता फैलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मसाला उद्योग स्थापित कर लखपति दीदी बनी मीना जोशी /राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बना मददगार

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 29, 2025

मसाला उद्योग स्थापित कर लखपति दीदी बनी मीना जोशी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बना मददगार।

मुख्यमंत्री धामी की पहल ला रही है रंग।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार निरंतर रूप से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर कर रही है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि चंपावत जनपद की कई महिलाएँ आज स्वरोजगार अपनाकर न केवल अपनी आजीविका चला रही हैं, बल्कि समाज में प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं। इस कार्य में ग्रामीणों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना काफी मददगार साबित हो रही है। चंपावत जिले मंगतोला गाँव की मीना जोशी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आई है। अपनी इच्छाशक्ति और परिश्रम से उन्होंने न केवल स्वयं के सपनों को पूरा किया, बल्कि गाँव की अन्य महिलाओं के लिए भी मार्गदर्शक बनीं। जहां एक तरफ आजकल युवा भी रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं ।वहीं मीना जोशी ने गांव में ही मां भगवती स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सीएसएफ से 60 हजार रुपए कर्ज लेकर अपना स्वरोजगार का रास्ता अपनाया। और आज वह इस योजना से लाखों रुपए की आय कर रही हैं। मीना बताती है कि पहले उन्होंने गाय पालन किया जिसके बाद उन्होंने धीरे धीरे एनआरएलएम योजना के माध्यम से स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाया और फल सब्जियों के उत्पादन के साथ ही मसाला उद्योग स्थापित किया। वित्तीय सहयोग मिलने के बाद उन्होंने मशाल उद्योग के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे और सेवाएँ शुरू कीं। धीरे-धीरे ग्राहकों का विश्वास बढ़ा और आज उनके उद्योग में आस-पास के गाँवों से भी लोग आने लगे। वर्तमान में वह अपने उद्योग से अच्छी आय अर्जित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं।

जरूरी खबरें