रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :दर्जा राज्य मंत्री पांडे ने बंद पड़े एनएच का किया स्थलीय निरीक्षण।कार्यदाई संस्था पर लगाए गंभीर रूप

Laxman Singh Bisht
Wed, Sep 3, 2025
...दर्जा राज्य मंत्री पांडे ने बंद पड़े एनएच का किया स्थलीय निरीक्षण।कार्यदाई संस्था पर लगाए गंभीर रूप
जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के समीप बीते 6 दिनों से यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद चल रहा है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है। और चंपावत जनपद के पर्वतीय क्षेत्र के साथ-साथ पिथौरागढ़ जनपद का संपर्क है पूरी तरह कट गया है।बुधवार को दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। बीते 6 दिन से बंद चल रहा चल रहे सड़क मार्ग को लेकर काफी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द मार्ग को दुरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 6 दिनों से संपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से चंपावत जनपद के साथ ही पिथौरागढ़ का संपर्क भी कट गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कर रही कार्यदाई संस्था काफी लापरवाही से कार्य कर रही है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में भी दिक्कत पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे साल भर निर्माण कार्य कर रही संस्था काम नहीं करती है ।और बरसात के दिनों में ही डेंजर स्थानों पर छेड़ छाड़ की जाती है। जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। जिसका खामियाजा चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के व्यापारियों वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनता को भुगतना पड़ता है। मार्ग बंद होने से फंसे हुए सैकड़ो वाहनों चालकों के लिए भी काफी दिक्कत पैदा हो गई है। 6 दिन से मार्ग बंद होने के कारण जिला मुख्यालय में आवश्यकीय वस्तुओं की भी कमी देखने को मिल रही है। पांडे ने संबंधित अधिकारियों को जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के कड़े निर्देश दिए।