रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत। छटे दिन भी नहीं खुला एनएच/ छतकोट पाली मोटर मार्ग मे यातायात लगातार सुचारु

Laxman Singh Bisht
Wed, Sep 3, 2025
छटे दिन भी नहीं खुला एनएच छतकोट पाली मोटर मार्ग मे यातायात लगातार सुचारु टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का स्वाला डेंजर जोन आज बुधवार छठे दिन भी नहीं खुल पाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास जारी है। चंपावत से टनकपुर आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग चंपावत पुनावे ,सिप्टी को प्रशासन के द्वारा खोल दिया गया है वाहन सैंड्रक, मटेला, लफड़ा, स्यूली, कोटा, पाली, घूरचूम, चांदपुर, एड़ीशेरा, होते हुए अमोडी मेन रोड में पहुंचेंगे, वहां से टनकपुर और चंपावत को आ और जा सकते है। वैकल्पिक मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली।