रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:21 सितम्बर को 07 परीक्षा केन्द्रों पर होगी UKSSC स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा
Laxman Singh Bisht
Thu, Sep 18, 2025
..21 सितम्बर को 07 परीक्षा केन्द्रों पर होगी UKSSC स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा
परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर दायरे में लागू रहेगी निषेधाज्ञा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) द्वारा स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर, 2025 (रविवार) को जनपद चम्पावत के 07 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय लटोली चम्पावत, जीजीआईसी चम्पावत, जीआईसी, चम्पावत, मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत, होली विज़डम स्कूल चम्पावत, यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल चम्पावत, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चम्पावत शामिल हैं।उक्त परीक्षा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपजिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्या द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों की परिधि में 05 या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह में एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा, परीक्षा केन्द्रों के आसपास लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े अथवा अन्य वाद्य यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी, डण्डा, हॉकी, वार, आग्नेयास्त्र अथवा अन्य घातक वस्तुएं परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर क्षेत्र में लाना प्रतिबंधित रहेगा, परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी अवैधानिक कार्य, षड्यंत्र या उत्प्रेरणा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह निषेधाज्ञा दिनांक 21.09.2025 को प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-223 एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष की होगी।