Sunday 21st of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सिर्फ स्कूल समय में लागू हो वन वे ट्रैफिक व्यवस्था : जिला बार संघ अध्यक्ष

हल्द्वानी :अब तक की सबसे बड़ी चोरी राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी चोरी

लोहाघाट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फोर्ती में प्रथम खुली बैठक का आयोजन। समस्याओं पर विचार विमर्श

लोहाघाट:बदहाल हालत में 1857 क्रांति के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम से बना अमृत सरोवर।

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ कल से लोहाघाट विधायक अधिकारी मीना बाजार चौराहे में बैठेंगे धरने पर।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ कल से लोहाघाट विधायक अधिकारी मीना बाजार चौराहे में बैठेंगे धरने पर।

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 21, 2025

वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ कल से लोहाघाट विधायक अधिकारी मीना बाजार चौराहे में बैठेंगे धरने पर।

पुलिस को चार दिन का दिया गया था अल्टीमेटम। पुलिस के निर्णय के खिलाफ जताई नाराजगी।लोहाघाट में पुलिस के द्वारा मीना बाजार तिराहे से लेकर जयंती भवन तक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था 14 दिन तक प्रयोग के तौर पर लागू की गई है। इसके बाद जनता व व्यापारियों का फीडबैक लेकर 01 जनवरी से वन वे व्यवस्था लागू करने के लिए निर्णय लिया जाएगा। लोहाघाट के मीनबाजार क्षेत्र के व्यापारियों में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर गहरी नाराजगी है। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के द्वारा भी गहरी नाराजगी जताई गई ।वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के दिन लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चंपावत पुलिस से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को हटाने की मांग की थी। विधायक अधिकारी का कहना था सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से मीना बाजार क्षेत्र से लेकर जयंती भवन तक के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा तथा आम जनता को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान लोहाघाट विधायक ने चार दिन के भीतर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था बंद न करने पर धरने में बैठने की चेतावनी पुलिस के अधिकारियों को दी गई थी। आज रविवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया 4 दिन बीतने के बावजूद भी चंपावत पुलिस ने लोहाघाट नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद नहीं किया गया है ।जिस कारण वह मजबूर होकर कल सोमवार 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में चंपावत पुलिस के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं व व्यापारियों के साथ धरने में बैठने जा रहे हैं ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी चंपावत पुलिस की होगी। विधायक ने कहा वह अपने क्षेत्र के व्यापारियों व जनता के साथ है। व्यापारियों व जनता का अहित किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा ।उन्होंने कहा अगर चंपावत पुलिस ने तत्काल वन में ट्रैफिक व्यवस्था को बंद नहीं किया तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा। विधायक अधिकारी ने कहा अगर पुलिस को यातायात व्यवस्था सुधारनी है तो स्कूल टाइम में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए तथा सड़कों के दोनों और खड़े रहने वाले वाहनों को हटाया जाय। फिलहाल लोहाघाट मे वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का मामला गरमा गया है। मामले को लेकर चंपावत पुलिस व विधायक आमने सामने आ गए हैं। और व्यापारी और पालिका अध्यक्ष भी विरोध कर रहे हैं।

जरूरी खबरें