रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : हल्द्वानी :अब तक की सबसे बड़ी चोरी राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी चोरी
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 21, 2025
हल्द्वानी अब तक की सबसे बड़ी चोरी राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी चोरी
हल्द्वानी शहर में शातिर चोरों ने राधिका ज्वेलर्स में एक करोड रुपए से अधिक की चोरी को अंजाम दिया है।चोरों ने शोरूम में रखी नकदी पर भी किया हाथ साफ।एक बड़ी तिजोरी को काटने का भी किया प्रयास लेकिन वो बच गयी।ज्वैलरी शोरूम के मालिक नवनीत शर्मा ने दी जानकारी ज्वैलरी शोरूम के बगल में चल रहे दुकान के निर्माण कार्य के चलते हुई चोरी।गैस कटर से काटी गई ज्वैलरी शोरूम की दीवार।किसी बड़े गैंग द्वारा चोरी की जताई जा रही आशंका।सीओ अमित कुमार सहित पुलिस टीम कर रही गहन जांच पड़ताल। चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद। चोर एक करोड रुपए से अधिक का सोना चांदी लेकर हुए चंपत।