Sunday 21st of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सिर्फ स्कूल समय में लागू हो वन वे ट्रैफिक व्यवस्था : जिला बार संघ अध्यक्ष

हल्द्वानी :अब तक की सबसे बड़ी चोरी राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक का सोना चांदी चोरी

लोहाघाट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फोर्ती में प्रथम खुली बैठक का आयोजन। समस्याओं पर विचार विमर्श

लोहाघाट:बदहाल हालत में 1857 क्रांति के नायक वीर कालू सिंह महरा के नाम से बना अमृत सरोवर।

लोहाघाट:वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के खिलाफ कल से लोहाघाट विधायक अधिकारी मीना बाजार चौराहे में बैठेंगे धरने पर।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कोली ढेक के आबादी क्षेत्र में 3 घंटे तक पेड़ में चढ़ा रहा तेंदुवा सूचना के बावजूद नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 21, 2025

कोली ढेक के आबादी क्षेत्र में 3 घंटे तक पेड़ में चढ़ा रहा तेंदुवा

वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल। वन विभाग का दावा तेंदुवा नहीं खरोद था यह जानवर

तीन घंटे तक दहशत में रहे ग्रामीण।
चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ।लोहाघाट विधानसभा में जहां तेंदुआ दो लोगों को मौत के घाट उतार चुका है तो वहीं तीन चार महिलाओं को घायल भी कर चुका है तथा सैकड़ो मवेशियों को मौत के घाट तेंदुओ के द्वारा मौत के घाट उतारा जा चुका है। आज रविवार सुबह लोहाघाट नगर से सटी कोली ढेक ग्राम सभा के आबादी क्षेत्र में शिवा होटल के पास एक तेंदुवा देवदार के पेड़ में चढ़ गया। जिससे आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई ।मुख्य सड़क के किनारे एकदम तेंदुए के पेड़ में चढ़ने से लोग दहशत में आ गए।पास रहने वाली एक महिला के द्वारा तेंदुए का वीडियो बनाया गया जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि तेंदुआ सुबह 6:00 के आसपास पेड़ में चढ़ गया था और लगभग 9:30 बजे के आसपास पेड़ से नीचे उतरकर झाड़ियां में गायब हो गया ।महिला यह भी कह रही है वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई थी पर तेंदुआ तीन से चार घंटे पेड़ में रहा और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। महिला के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। महिला का साफ कहना है तेंदुए के एकदम मुख्य सड़क के किनारे आबादी क्षेत्र में पेड़ में होने से आसपास के लोग काफी डर गए थे ।छोटे बच्चों को कतई घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया । कहा इस दौरान तेंदुआ कोई भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था। वही मामले में रेंजर लोहाघाट नारायण दत्त पांडे ने कहा यह जानवर तेंदुवा नहीं खरोद था जिसे ग्रामीणों ने तेंदुआ समझा। उनकी टीम मौके पर पहुंची थी।

जरूरी खबरें