रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डायट लोहाघाट में जेंडर रेस्पॉन्सिव एवं समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित।
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 22, 2025
डायट लोहाघाट में जेंडर रेस्पॉन्सिव एवं समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित।
लोहाघाट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में आज शिक्षकों के लिए जेंडर रेस्पॉन्सिव एवं समावेशी शिक्षा विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डायट परिवार की ओर से पालिकाध्यक्ष का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने जेंडर संवेदीकरण और समावेशी शिक्षा की वर्तमान समय में आवश्यकता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में लैंगिक समानता और सभी बच्चों को समान अवसर देना एक संवेदनशील और जिम्मेदार समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।डायट के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, वंचित वर्ग और विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ना संभव है।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीशंकर यादव द्वारा किया गया। कार्यशाला में समावेशी शिक्षा अभिमुखीकरण कार्यशाला के समन्वयक नवीन उपाध्याय ने समावेशी शिक्षा की संकल्पना, इसके लाभ और विद्यालय स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं मनोज भाकुनी ने जेंडर संवेदीकरण विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक कक्षा-कक्ष में किस प्रकार लैंगिक समानता को बढ़ावा दे सकते हैं।कार्यशाला में प्रवक्ता ए. के. वर्मा, नवीन जोशी अविनीश शर्मा ,नरेश जोशी, कृपाल सिंह, प्रदीप जोशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।