Sunday 7th of September 2025

ब्रेकिंग

Haryana news  :  हरियाणा में युवक की हत्या करने वाले दोषी को उम्र कैद, कोर्ट ने सुनाई सजा

Haryana: हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने वालों की हुई मौज, अब नहीं देना पड़ेगा ये कमीशन

Transfer 2025: इन IAS-HCS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें किसे क्या मिली नई जिम्मेदारी ?

चंपावत :कैलाश पांडे व कैलाश अधिकारी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी।

बाराकोट:राजू अधिकारी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनने पर बाराकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

रिपोर्ट: साहबराम : GST हो गया बिल्कुल ही कम, जाने क्या-क्या सामान होगा सस्ता ?

Editor

Thu, Sep 4, 2025

New GST Rate: मोदी सरकार ने आम आदमी को त्योहारों से पहले बड़ी खुशखबरी दी है। GST अब सरकार ने कम कर दिए हैं। GST स्लैब में बदलाव होने से बहुत सी चीजें सस्ती हो जाएंगी।

बुधवार को दिल्ली में GST काउंसिल की 56वीं बैठक हुई। इस बैठक में ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, अब सिर्फ दो GST स्लैब 5 % और 18 % होंगे। अब GST स्लैब 12 % और 28 % को समाप्त कर दिया गया है। New GST Rate List

विलासिता और हानिकारक वस्तुओं के लिए एक अलग स्लैब 40 % होगा। पूरे देश में GST में बदलाव का फैसला 22 सितंबर से लागू होगा।

जानेअब क्या-क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? New GST Rate List

0 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान

– 33 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर की दवाएं, दुर्लभ बीमारियों की दवाएं,
– व्यक्तिगत जीवन बीमा, स्वास्थ्य पॉलिसियां New GST Rate List
– मानचित्र, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, अभ्यास पुस्तिकाएं, नोटबुक, रबड़
– दूध, छेना या पनीर, पहले से पैक और लेबल वाला, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी

5 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान New GST Rate List

– बालों का तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट साबुन, टूथब्रश, शेविंग क्रीम
– मक्खन, घी, पनीर और डेयरी स्प्रेड, नमकीन, बर्तन
– दूध की बोतलें, शिशुओं के लिए नैपकिन और क्लिनिकल डायपर New GST Rate List
– सिलाई मशीनें और उनके पुर्जे
– थर्मामीटर, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, सभी डायग्नोस्टिक किट और अभिकर्मक, ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप
– चश्मा
– ट्रैक्टर के टायर, पुर्जे, ट्रैक्टर
– निर्दिष्ट जैव-कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व
– टपक सिंचाई प्रणाली और स्प्रिंकलर
– मिट्टी तैयार करने के लिए कृषि, बागवानी या वानिकी मशीनें New GST Rate List

18 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान

– पेट्रोल, एलपीजी, सीएनजी कारें (1200 CC और 4000 मिमी से अधिक नहीं) New GST Rate List
– डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें (1500 CC और 4000 मिमी से अधिक नहीं)
– तीन पहिया वाहन
– मोटरसाइकिल (350 CC और उससे कम)
– माल परिवहन के लिए मोटर वाहन
– एयर कंडीशनर New GST Rate List
– एलईडी और एलसीडी टीवी सहित टेलीविजन (32 इंच से अधिक)
– मॉनिटर और प्रोजेक्टर
– बर्तन धोने की मशीन
– 1800 से अधिक इंजन क्षमता वाले सड़क ट्रैक्टर CC New GST Rate List

40 फीसदी स्लैब में आने वाले सामान

– पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, चबाने वाला तंबाकू, बीड़ी
– अतिरिक्त चीनी या स्वाद वाले वातित पानी, कैफीनयुक्त पेय पदार्थ, गैर-मादक पेय पदार्थ New GST Rate List
– धूम्रपान पाइप
– 350 CC से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलें
– निजी उपयोग के लिए विमान
– नाव
– रिवॉल्वर और पिस्तौल
– सट्टा, कैसीनो, जुआ, घुड़दौड़, लॉटरी और ऑनलाइन मनी गेमिंग New GST Rate List

350 CC तक की मोटरसाइकिलें और एयर कंडीशनर, डिशवॉशर और टीवी जैसे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी कर को 28 % से घटाकर 18 % कर दिया गया है।
रबड़, मानचित्र, पेंसिल, शार्पनर और अभ्यास पुस्तिकाओं पर 5 % की जगह शून्य शुल्क लगेगा।

1,200 CC से ज्यादा और 4,000 मिमी से ज्यादा लंबी सभी गाड़ियों, 350 CC से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल और निजी उपयोग वाले विमानों एवं रेसिंग कारों पर 40 % कर लगेगा।
अतिरिक्त चीनी वाले शीतल पेय पदार्थों यानी कोल्ड ड्रिंक पर 40 % कर लगेगा। New GST Rate List

पहले की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच % कर लगता रहेगा।

क्या-क्या सस्ता: रोटी, पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और TV तक आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। वहीं पर्सनल हेल्थ और जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स से पूरी तरह से राहत मिलेगी।

जिन वस्तुओं पर GST घटाकर 5 % कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान। New GST Rate List

जिन वस्तुओं पर GST 5 % से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं दूध, ब्रेड, छेना और पनीर। सभी भारतीय रोटियों पर GST शून्य होगा। यानी रोटी हो या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर GST शून्य होगा।

GST 12 % से घटाकर 18 % या 18 % से घटाकर 5 % कर दिया गया है। खाद्य पदार्थ नमकीन, बुज्जिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी, ये सभी 5 % GST के दायरे में हैं। New GST Rate List

28 % से घटाकर 18 % GST में एयर कंडीशनिंग मशीनें, टीवी, डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

33 जीवन रक्षक दवाओं पर GST 12 % से घटकर शून्य हो गया है। New GST Rate List

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने GST में सुधार करने की बात कही थी। GST में सुधार के लिए सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने समर्थन दिया। New GST Rate List

क्या होगा फायदा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST में ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं। आम आदमी के दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर लगने वाले हर टैक्स की कड़ी समीक्षा की गई है और ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है।

जरूरी खबरें