रिपोर्ट: जगदीश जोशी : लोहाघाट:शिक्षक दिवस पर सड़कों में शिक्षक मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने निकाला मौन जुलूस

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 5, 2025
शिक्षक दिवस पर सड़कों में शिक्षक मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने निकाला मौन जुलूस
मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ।लोहाघाट ।पदोन्नति, प्रधानाचार्य सीधी नियुक्ति पर रोक व स्थानांतरण को लेकर रा0 शिक्षक संघ के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है ।शुक्रवार को रा0 शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर रा0 शिक्षक संघ चंपावत के जिला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी के नेतृत्व में जिले के सैकड़ो शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर लोहाघाट के शीतला माता मंदिर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला तथा सरकार से उनकी मांगों को तत्काल पूरी करने की मांग की ।
जिला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी ने कहा रा0 शिक्षक संघ पदोन्नति ,प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पर रोक तथा स्थानांतरण की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से आंदोलन कर रहा है पर सरकार के द्वारा शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है। अधिकारी ने कहा सरकार की आंखों को खोलने के लिए आज जिले के सभी शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला ।कहा छात्र हितों को देखते हुए शिक्षकों ने चौक डाउन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है ।लेकिन शिक्षक सिर्फ शिक्षण का कार्य ही करेंगे अन्य कार्य शिक्षक नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो शिक्षक आंदोलन को और उग्र रूप देंगे ।
शिक्षक सड़कों में आने से भी परहेज नहीं करेंगे सभी शिक्षकों ने सरकार से तत्काल उनकी मांगों को मानने की अपील की है। मौन जुलूस में रा0 शिक्षक संघ उपाध्यक्ष अनिल कुमार ,संयुक्त मंत्री नरेंद्र नाथ गोस्वामी, लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अधिकारी, मंत्री गोविंद मेहता, चंपावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी ,मंत्री भूपेश जोशी बाराकोट ब्लॉक अध्यक्ष सतीश गहतोड़ी, मंत्री नवीन बिष्ट ,कुंवर प्रथोली, बीना जोशी, मेनका शाह ,दीपा पांडे ,कुसुम मुरारी, रिचा राय, जगदीश जोशी , सुधाकर जोशी, जीवन कलोनी सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।