Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

लोहाघाट:योग के प्रचार -प्रसार के लिए योग साधक निकले सड़कों पर।

बाराकोट:डोबाभागू मे सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे सुनी गई जनता की समस्या

लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

चंपावत:युवा महोत्सव महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:रोडवेज कर्मियों ने प्रबंधन पर लगाए बसों में घटिया पार्ट्स लगाने के गंभीर आरोप। पहले पायदान से 13 वे पायदान

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

रोडवेज कर्मियों ने प्रबंधन पर लगाए बसों में घटिया पार्ट्स लगाने के गंभीर आरोप।

पहले पायदान से 13 वे पायदान पर खिसका लोहाघाट डिपो।उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।डिपो जहां पहले नंबर पर था अब वह 13 वे नंबर पर आ चुका है। लोहाघाट डिपो की बसें जहां तहां रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती है जिसका खामीयाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। डिपो के रोडवेज कर्मियों ने इसका जिम्मेदार परिवहन निगम प्रबंधन को बताया है। रोडवेज कर्मियों ने कहा वर्कशॉप में बसों की ठीक से देखभाल नहीं की जाती है। बस में डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग किया जाता है जो लगाने के मात्र दो-चार दिन या अधिक से अधिक एक हफ्ते में खराब हो जाते है। जिस कारण बसें रास्ते में खराब होकर खड़ी हो जाती है। रोडवेज कर्मियों ने कहा अधिकारियों के द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी जाती है। जिस कारण आज लोहाघाट डिपो पहले पायदान से खिसक कर 13 वे पायदान में पहुंच चुका है। जनता का विश्वास रोडवेज की बसों से उठने लगा है लोग अब टैक्सी में ज्यादा सफर करना पसंद कर रहे है। कहा अगर यही हाल रहा तो एक दिन लोहाघाट डिपो मे ताला लटक जाएगा। रोडवेज कर्मियों ने निगम प्रबंधन के अधिकारियों से उच्च गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स देने तथा बसों की ढंग से देखभाल व मरम्मत करने की मांग की है। कहा चालक परिचालक पूरी मेहनत करते हैं पर बसों की कंडीशन ठीक ना होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। रोडवेज कर्मियों ने कहा डिपो को नई बसों की सख़्त आवश्यकता है ।कई बसें खराब होकर वर्कशॉप में खड़ी हुई है। वहीं क्षेत्र वासियों ने सरकार से डिपो को नई बसे देने तथा बसों की अच्छे से देखभाल करने व उच्च गुणवत्ता युक्त स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करने की मांग की है । मामले में लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया स्पेयर पार्ट्स निगम प्रबंधन के द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं कई बार प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता युक्त स्पेयर पार्ट्स भेजने के लिए पत्र लिखा जा चुका है पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरूरी खबरें