रिपोर्ट:जगदीश जोशी : लोहाघाट:गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 31, 2025
गुरुकुलम एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
गुरुकुलम स्कूल लोहाघाट में राष्ट्रीय एकता दिवस अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति के भावों के साथ मनाया गया। यह दिन भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भाईचारे और राष्ट्र-निर्माण के संकल्प को और अधिक मजबूत बनाना था। प्रबंधक राजेश पाण्डे,प्रधानाचार्य भास्कर चौबे एवं कोआर्डिनेटर कविता पुनेठा ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद राजनीति विज्ञान के शिक्षक शशांक पाण्डेय ने राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता बताते सरदार पटेल के जीवन, उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और 562 रियासतों को जोड़कर एक संयुक्त और सशक्त भारत बनाने के ऐतिहासिक योगदान पर प्रेरक भाषण दिए।उन्होंने विस्तार पूर्वक उनके जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने छात्रों को सरदार पटेल की दृढ़ता, ईमानदारी और देशभक्ति को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता शपथ ली।राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।