Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

गुरुकुलम एकेडमी लोहाघाट के शैक्षणिक भ्रमण में गुरु नानक देव के पावन स्थल पर बच्चों ने महसूस की आध्यात्मिक अनु

लोहाघाट:सीमांत क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईगॉस (बल्द त्यार) किसानों ने अपने साथी का किया सम्मान।

चंपावत:नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख रुपए की ठगी। शिक्षक व दो अन्य पर लगे आरोप।

लोहाघाट:सभासद फर्त्याल ने राज्य स्तरीय चयन के लिए लोहाघाट से फुटबॉल टीम को शुभकामना देकर किया रवाना।

उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन: चम्पावत में गौड़ी/गंडक नदी महोत्सव के साथ जल संरक्षण का संकल्प

Color Heading... : चंपावत:नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख रुपए की ठगी। शिक्षक व दो अन्य पर लगे आरोप।

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 1, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख रुपए की ठगी। शिक्षक रौतेला पर लगे आरोप।

लोगों ने कहा नौकरी लेने के लिए लाखों रुपए देने वाला भी उतना ही जिम्मेदार है जितना ठगी कर पैसे हड़पने वाला।

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर चंपावत की एक महिला से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने में आया है। पीड़ित महिला ने एसपी चम्पावत को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।तहरीर के मुताबिक चम्पावत के तल्ली मादली निवासी सरोजनी जोशी पत्नी शेखर चन्द्र जोशी ने बताया कि लोहाघाट के ग्राम कोलीढेक निवासी बलवंत सिंह रौतेला जो राजकीय शिक्षक हैं के द्वारा बीते वर्ष उनके पति से सम्पर्क कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। कहा बलवंत सिंह रौतेला के द्वारा उसे नवम्बर 2023 में देहरादून ले जाकर विनय भट्ट नाम के व्यक्ति से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने सचिवालय में कविन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति से मिलवाया गया बताया कविंद्र सिंह ने खुद को सचिव बताते हुए समाज कल्याण विभाग में प्रबंधक पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र थमा दिया गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर यह विश्वास दिलाया कि वह 7 मार्च 2024 को पद पर ज्वाइन कर सकेगी। आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर उससे 25 लाख रुपये की मांग की। नौकरी के लालच में उसने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर लगभग 22 लाख रुपये विनय भट्ट के खाते में डाल दिए।बाद में जब उसने छानबीन की तो यह पता चला कि यह फर्जी सचिव असल में मायाराम सोनी है, जिसने फर्जी पहचान बनाकर ठगी की साजिश रची। लाखों रुपए की ठगी के साजिश कर्ता बलवंत सिंह रौतेला, विनय भट्ट और मायाराम सोनी पर महिला ने मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी चंपावत के निर्देश पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर झूठे दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच एसआई संदीप पिलख्वाल को सौंपी गई है। शिक्षक बलवंत रौतेला पर एक माह के भीतर ठगी की दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है।नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी शिक्षक बलवंत रौतेला, विनय भट्ट, मायाराम सोनी पर तीन अक्टूबर को लोहाघाट थाने में मोहित पांडे से नौकरी के नाम पर 31 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज हुआ था। मालूम हो शिक्षक बलवंत रौतेला को लोहाघाट के हाकम सिंह के नाम से जाना जाता है। जिस पर पूर्व में नौकरी दिलाने व पेपर लीक के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं लोगों ने कहा इस प्रकार नौकरी लेने के लिए पैसे देने वाला भी उतना ही जिम्मेदार है जितना ठगी कर पैसे हड़पने वाला। कानूनी कार्रवाई दोनों पर होनी चाहिए।

जरूरी खबरें