Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:सीमांत क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईगॉस (बल्द त्यार) किसानों ने अपने साथी का किया सम्मान।

चंपावत:नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख रुपए की ठगी। शिक्षक व दो अन्य पर लगे आरोप।

लोहाघाट:सभासद फर्त्याल ने राज्य स्तरीय चयन के लिए लोहाघाट से फुटबॉल टीम को शुभकामना देकर किया रवाना।

उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन: चम्पावत में गौड़ी/गंडक नदी महोत्सव के साथ जल संरक्षण का संकल्प

लोहाघाट: राईकोट मैदान में 3 नवंबर से 18 नवंबर तक लगेगा मां झूमांधूरी उत्सव।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 1, 2025

उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में बुजुर्ग हुए सम्मानित। बुजुर्गों की ली गई कुशल क्षेम ।

बुजुर्गों की सरकार से अल्ट्रासाउंड व एक्स रे में छूट देने तथा उप जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग।

राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के कार्यक्रम हुए शुरू।लोहाघाट।09 नवंबर को उत्तराखंड रजत जयंती स्थापना दिवस मनाने जा रहा है । मुख्यमंत्री के जिले चंपावत में भी जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के नेतृत्व में राज्य स्थापना दिवस को 01 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक मनाने का निर्णय लिया गया है ।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज से शुरू हो चुका है। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती कार्यक्रम के तहत आज एक नवंबर को जिलाधिकारी चंपावत व सीएमओ चंपावत के निर्देश पर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के नेतृत्व क्षेत्र के बुजुर्गों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गयातथा उनके कुशल पूछी गई और उनकी समस्याओं को सुना गया। इस दौरान बुजुर्गों ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को अल्ट्रासाउंड व एक्स रे में छूट देने तथा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने बुजुर्गों को उचित आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राठी ने कहा बुजुर्ग हमारे परिवार की नीव होते हैं। उनकी उचित देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है खासकर परिवार में अकेले रह गए बुजुर्गों की। उन्होंने कहा हमेशा घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए तथा उन्हें खुश रखना चाहिए।कहा बुढ़ापे में बुजुर्गों को बीपी, शुगर , दमा सहित कई बीमारियां होती हैं इसलिए उनकी देखभाल व अस्पताल में उपचार अत्यंत आवश्यक है। डॉ राठी ने कहा उप जिला चिकित्सालय में बुजुर्गों को बेहतर उपचार दिया जाता है तथा उनकी हर संभव मदद की जाती है सरकार के द्वारा भी बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है।वही सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी ने भी लोगों से अपने घरों के बुजुर्गों की देखभाल व सम्मान करने की अपील की ।जोशी ने कहा आज हम जो भी हैं अपने माता-पिता के बदौलत है। वहीं बुजुर्गों ने भी सम्मानित करने व उनका हाल-चाल पूछने के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में एल0डी0 जोशी ,उमेश जोशी , निर्मल मुरारी,आशा संगठन जिला अध्यक्ष सरोज पुनेठा आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन राकेश पंत का रहा।

जरूरी खबरें