Monday 8th of September 2025

ब्रेकिंग

चंपावत :डोलियों में अस्पताल जाना ग्रामीणों की मजबूरी गर्भवती को 5 किलोमीटर पैदल डोली से पहुंचाया अस्पताल

लोहाघाट नगर की तंग गलियों से उठेगा कूड़ा पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोहाघाट। मायावती धर्मार्थ अस्पताल में इंग्लैंड से आए डॉक्टर कर रहे हैं निशुल्क उपचार।

बाराकोट। एक पेड़ मां के नाम के तहत रा0प्रा0 विद्यालय देवराड़ी में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

लोहाघाट :बड़े वाहनों के लिए एनएच बंद समस्याओं को लेकर लोहाघाट व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :महिला की स्कूटी की डिग्गी में घुसा सांप वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में ।

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 4, 2025

महिला की स्कूटी की डिग्गी में घुसा सांप वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ा जंगल में ।आज लोहाघाट में एक महिला की स्कूटी की डिग्गी में एक सांप घुस गया जिसे लोगों ने सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द किया और वन विभाग ने सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया । आज गुरुवार को एक महिला घर से अपनी स्कूटी में लोहाघाट बाजार आई तो मीना बाजार चौराहा के पास महिला ने स्कूटी रोकी और स्कूटी की डिग्गी से सामान निकालने लगी तभी महिला को स्कूटी की डिग्गी में छुपा हुआ सांप नजर आया। सांप देखकर महिला घबरा गई ।महिला ने आसपास के लोगों को स्कूटी की डिग्गी में सांप होने की जानकारी दी ।जिसके बाद मीना बाजार चौराहा में काफी भीड़ लग गई ।किसी तरह युवाओं ने सांप को डिग्गी से बाहर निकाला। युवा गिरीश करायत के द्वारा सांप को सुरक्षित एक डब्बे में बंद कर दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता के द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची युवा गिरीश करायत के द्वारा बन बीट अधिकारी रोहित मेहता को सांप सुरक्षित सौंप दिया गया। बन बीट अधिकारी मेहता ने कहा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कहा यह सांप जहरीला नहीं था पर बरसात के मौसम में लोगों ने सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि आजकल सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं। कुछ देर मीना बाजार चौराहे में सांप को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। डिग्गी से सांप निकलने के बाद महिला ने राहत की सांस ली।

जरूरी खबरें