Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

: लोहाघाट:प्रवक्ता राजेंद्र कुमार गड़कोटी को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 25 से नवाजा गया.यूसर्क का  सम्मान पाने वाले गड़कोटी जनपद के एकमात्र प्रवक्ता

Laxman Singh Bisht

Sun, Sep 29, 2024
प्रवक्ता राजेंद्र कुमार गड़कोटी को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 25 से नवाजा गया. राजकीय इंटर कॉलेज बापरु के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार गड़कोटी को राज्य में प्रौद्योगिकी की आधारित विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क के द्वारा उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024-25 से नवाजा गया है.ज्ञात हो गड़कोटी 18 वर्षों से अनेक छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान शिक्षा एवं अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराते हुए छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभा संवारने का कार्य कर रहे हैं. गड़कोटी के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए पूर्व में भी उनको राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा गया है.आज यूसर्क द्वारा देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गड़कोटी को विज्ञान शिक्षा प्रचार सम्मान 2024-25 से नवाजा गया.यूसर्क का  सम्मान पाने वाले गड़कोटी जनपद के एकमात्र प्रवक्ता है.गड़कोटी को सम्मान दिए जाने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली, राज्य आन्दोलनकारी राजू गड़कोटी, प्रधानाचार्य संजीव पंत, जगदीश अधिकारी आनन्द सिंह बोहरा ने खुशी जताई है.

जरूरी खबरें