रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :खेल सचिव ने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भूमि का किया निरीक्षण अधिकारियों से ली जानकारी

Laxman Singh Bisht
Sat, Sep 6, 2025
256 करोड़ 96 लाख 63 हजार की लागत से बनेगा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज।
प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए सरकार की बड़ी सौगात अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी होंगी तैयार कार्य की गुणवत्ता पर रहेगी नजरे :अमित सिन्हा लोहाघाट में बनने जा रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को धामी सरकार की यह एक बड़ी सौगात है। जिस पर पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया ।लोहाघाट के सुई के छमनिया चौड़ में लगभग 500 नाली भूमि में बनने जा रहे महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमिका निरीक्षण करने व निर्माण संबंधी जानकारी लेने आज शनिवार को प्रदेश के खेल सचिव अमित सिन्हा लोहाघाट पहुंचे ।जहा उन्होंने छमनिया में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भूमि का निरीक्षण किया तथा निर्माण दाई सस्था पेयजल निर्माण इकाई (खेल इकाई) के परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार से जानकारी ली तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ।
खेल सचिव ने कहा सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में बेहतर कार्य कर रही उत्तराखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे हैं। कहा 256 करोड़ 96 लाख 63 हजार की लागत से बनने जा रहा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज प्रदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात है। कहा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज से अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी में तैयार होंगी। जिन्हें सभी खेल सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेंगी ।वहीं परियोजना प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा 10 से 15 दिन के भीतरी कार्य शुरू किया जाएगा। कहा लगभग 2 साल के भीतर स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।इसमें एथलेटिक्स ट्रैक ,मल्टीपरपज हाल ,हॉस्टल ,स्टाफ क्वार्टर ,शूटिंग रेंज , कार्यालय आदि का निर्माण किया जाएगा ।
कहा कार्य विभागीय अभियंताओं की देखरेख पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। वहीं क्षेत्र वासियों ने इस शानदार सौगात के लिए मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया।इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति , एसडीएम नीतू डांगर, तहसीलदार जगदीश नेगी ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान योगेश ओली ,विपिन गोरखा ,मयंक ओली ,राजू भैया ,प्रहलाद सिंह मेहता, हिमांशु ओली सहित कई लोग मौजूद रहे।