रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :मूसलाधार बारिश से बगौटी मे दो भवन आए खतरे की जद में। सुरक्षित स्थानों में पनाह ली दोनों परिवारों ने
Laxman Singh Bisht
Tue, Sep 2, 2025
मूसलाधार बारिश से बगौटी मे दो भवन आए खतरे की जद में।
सुरक्षित स्थानों में पनाह ली दोनों परिवारों ने
लगातार 3 दिन से चंपावत जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से अब नुकसान की खबरें सामने आने लगी है। लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत बगोटी गांव में बारिश से प्रीतम राम पुत्र किशन राम ,शीशराम पुत्र हीराराम के भवन पूरी तरह खतरे की जद मे आ गए है। लेटी डूंगरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य पंडित प्रवीन पांडे ने बताया। क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गांव में दो परिवारों के भवन पूरी तरह खतरे की जद आ गए हैं। दोनों परिवारों ने अन्यत्र सुरक्षित जगह में शरण ली हुई है। 
पांडे ने बताया सूचना प्रशासन को दे दी गई है। कहा डूंगरा लेटी में उदय देव महाराज मंदिर का आंगन सुरक्षा दिवार को खतरा हो चुका है तथा सड़के भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है। पंडित प्रवीन पांडे ने समस्त क्षेत्रवासियों से सुरक्षित स्थान में रहने, यात्रा न करने तथा किसी भी प्रकार की आपदा या दुर्घटना होने पर प्रशासन व उनसे संपर्क करने की अपील की है।