Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: लोहाघाट के अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर लोगों ने किया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 13, 2024
लोहाघाट के अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर लोगों ने किया सम्मानित लोहाघाट के मीना बाजार निवासी होनहार अभिनव गहतोरी ने अपनी कड़ी मेहनत से लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है वही अभिनव की इस शानदार सफलता पर मंगलवार को निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोबिंद बर्मा के नेतृत्व में लोगो ने खुशी जताते हुए उन्हें साल उड़ाकर सम्मानित कर उन्हें बधाइयां दी मालूम हो अभिनव ने बिना किसी कोचिंग के इस शानदार सफलता को हासिल किया है अभिनव एक मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं वही अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों और दीपक कुमार को दिया है अभिनव के पिता नीलांबर गहतोड़ी मीना मे बाजार दुकान चलाते हैं और माता ग्रहणी है वही निवर्तमान पालिका अध्यक्ष वर्मा व लोगों ने कहा अभिनव ने पूरे लोहाघाट क्षेत्र का नाम रोशन किया है कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए में चयनित होनहार छात्र स्वप्निल जोशी को भी सम्मानित किया वही अभिनव के पिता नीलांबर गहतोड़ी ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण किया शुभकामनाएं देने मे ,गोविंद बोहरा , जीवन सिंह मेहता, हेमराय, सतीश राजन ,दीपक राय, मनोज राय, नवीन कुमार, चंद्रशेखर उप्रेती , जीवन गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी,सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं है

जरूरी खबरें