Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

Uttarakhand: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

Color Heading... : लोहाघाट महाविद्यालय में आयोजित हुआ रैंक समारोह

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 31, 2025

महाविद्यालय में आयोजित हुआ रैंक समारोह स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के एनसीसी यूनिट में रैंक समारोह का आयोजन किया गया व नए सत्र के लिए जिम्मेदारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 80 यूके बी एन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल श्री देवेश सिंह एरी रहे, उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के अनेक लाभों को बताया व कहा कि एनसीसी के माध्यम से सेना में अधिकारी बनने के तमाम अवसर हैं। प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कैडेट्स की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और बटालियन के निरंतर मिल रहे सहयोग का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नए सत्र हेतु कैडेट सीनियर अंडर आफिसर दीपांशु जोशी, अंडर आफिसर योगिता प्रथोली, अंडर आफिसर अंकित फर्त्याल, कंपनी क्वार्टर मास्टर हिमांशु चंद, सार्जेंट नितिन चौबे, कॉरपोरल प्रियांशु ढेक, कॉरपोरल भावना, लांस कॉरपोरल सपना, लांस कॉरपोरल हिमांशु जोशी चुने गए। इस अवसर पर बटालियन के बीएचएम बिक्रम सिंह सहित 103 कैडेट्स उपस्थित रहे।...

जरूरी खबरें