Monday 6th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। बड़ी तादात में लोगों ने उठाया लाभ।

चंपावत:भिगराड़ा मे ओवर रेट बिक रही शराब लोगों ने लगाया आरोप आबकारी विभाग खामोश।

लोहाघाट:राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन।

लोहाघाट:वन विभाग लोहाघाट ने वन्य जीव सप्ताह का जीआईसी दिगाली चौड़ में किया आयोजन।

लोहाघाट:13 से 17 अक्टूबर तक होगा खेतीखान का प्रसिद्ध दीप महोत्सव आयोजन समिति ने डीएम से की मुलाकात।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट की प्रसिद्ध रामलीला में रावण वध व दहन के हजारों लोगों बने साक्षी गूंजे जय श्री राम के जयकारे

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 3, 2025

माता सीता ने दी अग्नि परीक्षा।

रावण के पात्र आशीष वर्मा ने शानदार अभिनय से दर्शकों की लूटी वाह वाही ।
चंपावत जिले के लोहाघाट नगर की ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध रामलीला में गुरुवार के मंचन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का सजीव चित्रण किया गया। हजारों दर्शकों ने तालियों और जय श्री राम के जयकारों के बीच इस अद्भुत प्रस्तुति का आनंद लिया।रामलीला मंचन के दौरान रावण के वध का दृश्य देखते ही पूरा मैदान "जय श्रीराम" के नारों से गूंज उठा। जैसे ही रावण बध के साथ रावण के 25 फीट ऊंचे विशाल काय पुतले का दहन हुआ आसमान में पटाखों की गूंज और रोशनी ने माहौल को दिव्य बना दिया। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने इस क्षण का उल्लासपूर्वक स्वागत किया।गुरुवार को रामलीला का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो नवीन खर्कवाल ,सुरेंद्र बोरा, प्रहलाद मेहता ,भूपेश देव (ताऊ ),राजू गढ़कोटी गिरीश राय के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर कमेटी ने सभी राज्य आंदोलनकारियो व अतिथियों का स्वागत किया। लीला में सर्वप्रथम प्रभु राम के द्वारा कुंभकरण और लक्ष्मण के द्वारा मेघनाथ का वध किया गया इसके बाद अंतिम युद्ध लड़ने महाबली रावण खुद मैदान में उतरा भीषण युद्ध में प्रभु राम ने रावण को मृत्यु सैया पर सुला दिया। इसके बाद प्रभु राम ने लंका का राज पाठ विभीषण को सौप और प्रभु राम का माता सीता से मिलन हुआ प्रभु राम के द्वारा माता सीता की अग्नि परीक्षा ली गई। इस रामलीला की विशेषता यह रही कि स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा और शैली में पात्रों का अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के अनुसार लोहाघाट की रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी अपनी पहचान बनाए हुए है।हजारों लोगों के ऐतिहासिक भीड़ में यह साबित किया है।समापन अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने रामलीला समिति के प्रयासों की सराहना की और इसे आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रखने का आह्वान किया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने कहा इस वर्ष लोहाघाट नगर की रामलीला ने 125 वे वर्ष में प्रवेश किया उन्होंने रामलीला के सफल आयोजन के लिए समस्त सहयोगियों , जनता तथा शानदार अभिनय के लिए कलाकारो व पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद दिया। आज लीला रामदरबार का मंचन किया जाएगा।रामलीला मंचन में महासचिव मुकेश शाह,जीवन गहतोड़ी, कीर्ति बगोली, नरेश चंद्र राय, आनंद पुजारी ,अमित शाह, संजय फर्त्याल, विनोद गोरखा, कैलाश बगोली ,क्षितिज जुकरिया, दीप जोशी ,ईश्वरी लाल शाह, लोकेश पांडे, दीपक सुतेड़ी, दानू सुतेड़ी, संजय चौबे, अजय कलखुड़िया, नवीन बोहरा , भूपाल सिंह मेहता, जगदीश जोशी, नरेश जोशी,जीवन कलोनी, सतीश राजन ,राजेंद्र राय, गिरीश राय , संदीप वाल्मीकि, रोहन राजपूत सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया गया।

जरूरी खबरें