Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

: अष्टमी पर्व पर लोहाघाट के बापरू व बंतोली गांव से निकली मां भगवती की भव्य देवी रथ यात्रा हजारों लोग हुए शामिल

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 29, 2023
बापरू और बंतोली गांवों से निकली माँ भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा हजारों लोगों ने मेले में भाग लेकर माँ भगवती का लिया आशीर्वाद लोहाघाट (चंपावत)। चैत्रीय नवरात्र की अष्ठमी के मौके पर बाराकोट ब्लॉक के बापरू में विशाल मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान बंतोली और बापरू गांवों से माँ भगवती की भव्य डोला यात्रा निकाली गई। मेले में शामिल हजारों लोगों ने माँ भगवती का आशीर्वाद लिया। बुधवार को सुहावने मौसम के बीच बापरू और बंतोली गांवों से माँ भगवती की भव्य डोला यात्रा निकाली गई। डोला यात्रा के पीछे महिलाएं माँ के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। मंगलवार की रात को बापरू और बंतोली गांवों में रात्री जागरण हुआ। जहां लोक देवताओं ने अवतरित होकर लोगों के कष्टों का निवारण किया। मेले में बाहरी स्थानों से आए व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानें सजाई हुई थी जिसमें महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी करी। मेले में तल्ला बापरू, मल्ला बापरू, बंतोली, ऐडी, गुमौद, ग्वीनाड़ा, रेगडू, आगर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। बापरू के ग्राम प्रधान नारायण सिंह, बंतोली के ग्राम प्रधान नारायण सिंह फत्र्याल ने बताया कि नवरात्र के दौरान गांव में भजन कीर्तन आयोजित किए गए। यहां देव डांगरों के लिए भंडारा लगाया गया था। ग्राम प्रधानों ने मेेले के सफल आयोजन पर सभी सहयोगियों व जनता का आभार जताया।

जरूरी खबरें