: लोहाघाट:नेपाल सीमा से लगे सुंगरखाल क्षेत्र में काली में बहा युवक, पुलिस का सर्च अभियान जारी
नेपाल सीमा से लगे सुंगरखाल क्षेत्र में लोहाघाट का रहने वाला 32 वर्षीय युवक मनोज चंद S/O संतोष चंद निवासी स्टेशन बाजार लोहाघाट सोमवार को काली नदी की लहरों की चपेट में आकर बह गया मंगलवार को पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मंगलवार को पुलिस ने नेपाल पुलिस, एसएसबी, युवक के परिजनों व स्थानीय युवाओं के सहयोग से नाव के द्वारा युवक की तलाश में काली नदी में कई जगह सर्च अभियान चलाया गया पर युवक का कुछ पता नहीं चल पाया एसएचओ ने कहा नेपाल पुलिस के द्वारा भी नेपाल क्षेत्र में युवक की तलाश करी जा रही है उन्होंने कहा आजकल काली नदी का प्रवाह काफी बढ़ा हुआ है जिस कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कत आ रही है एसएचओ इंद्रजीत ने कहा पुलिस का सर्च अभियान जारी है वही युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि युवक लोहाघाट से काली नदी के किनारे कैसे पहुंचा