Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

: बनबसा में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यापारी के खाते में चंपावत पुलिस ने वापस करवाई 10 लाख रुपए की धनराशि

Laxman Singh Bisht

Fri, May 19, 2023
चंपावत पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई साइबर ठगी के शिकार हुए व्यापारी के खाते में पुलिस ने वापस करवाएं 10 लाख रुपए एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस के साइबर सेल के द्वारा साइबर ठगी के शिकार हुए बनबसा के व्यापारी ललित भट्ट के खाते में 10लाख रुपए की धनराशि वापस करवाई एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अज्ञात साइबर्टेक के द्वारा बनबसा के व्यापारी ललित भट्ट को झांसे में लेकर मशीनों टेबलेट के पार्ट्स खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली थी व्यापारी के द्वारा साइबर ठगों के झांसे में आकर ₹10 लाख साइबर ठगो के द्वारा बताए गए अकाउंट में डलवा दिए ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने साइबर सेल टनकपुर मे  अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद चंपावत पुलिस के साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापारी से लेनदेन का विवरण लेकर बैंक नोडल से संपर्क कर व्यापारी के खाते में ठगी गई 10लाख रुपए की धनराशि वापस करवा दी वही पूरी धनराशि वापस मिलने के बाद व्यापारी ने राहत की सांस लेते हुए चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया वहीं एसपी चंपावत से सभी लोगों से साइबर ठगों के झांसे में ना आने की अपील करी है पुलिस टीम में एसआई मीनाक्षी नौटियाल साइबर सेल प्रभारी चंपावत, हेड कांस्टेबल बिहारी लाल ,कांस्टेबल रितेश बोरा आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें