Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: पाटी:भिंगराड़ा पेयजल योजना निर्माण में ग्रामीणों ने निर्माणदाई संस्था पर धांधली का लगाया गंभीर आरोप ,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 10, 2023
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के भिंगराड़ा क्षेत्र के लिए बन रही पेयजल योजना के फेस टू के कार्य में ग्रामीणों ने निर्माणदाई संस्था पर अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगाते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भिंगराड़ा पेयजल योजना के फेस 2 के कार्य में निर्माणदाई संस्था के द्वारा स्रोत व मेंन टैंक के बीच में 20एमएम के पुराने सड़े गले पाइप डाले जा रहे हैं जबकि पुराने पाइपों को बदलकर 25/ 30 एमएम के नए पाइप लगने थे इसके अलावा योजना के नए टैंक से लेकर पटवारी क्वार्टर के बीच 15 एमएम के पुराने पाइप डाले गए हैं तथा नए टैंक में इनलेट आउटलेट पाइपों को दोनों टैंकों की पेदी पर डाल दिया गया है ग्रामीणों ने कहा सरकार द्वारा योजना में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसके बावजूद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है तथा निर्माणदाई संस्था के द्वारा योजना निर्माण में कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रामीणों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से योजना का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था पर कार्रवाई करने तथा क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर योजना निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ नहीं होगा तो पूरे भिंगराड़ा क्षेत्र के ग्रामीण जल संस्थान के खिलाफ धरने में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान के अधिकारियों की होगी ग्रामीणों ने कहा इस योजना से क्षेत्र के 85 कनेक्शनों को पानी मिलना है

जरूरी खबरें