: चंपावत :हत्या के तीन दिन बाद भी हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश सव का अंतिम संस्कार न करने की दी चेतावनी

हत्या के तीन दिन बाद भी हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश सव का अंतिम संस्कार न करने की दी चेतावनी
26 मार्च की रात को चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के मंगलेख गांव के 25 वर्षीय युवक पान सिंह बिष्ट की हत्या कर सव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था हत्या के लगभग तीन दिन बाद भी पाटी पुलिस के द्वारा हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है गुरुवार को मृतक के चाचा कुंदन सिंह व ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा उन्होंने पुलिस को गांव के ही तीन लोगों पर सक जताते हुए नामजद तहरीर दी थी उसके बावजूद पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया गया है मृतक के चाचा व ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर आज आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह पाटी थाने में सव रखकर प्रदर्शन करेंगे
और मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे ग्रामीणों ने कहा पोस्टमार्टम करने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा मर्तक का शव पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को लोहाघाट पहुंच गया था उसके बावजूद भी गुरुवार शाम 4:00 बजे पोस्टमार्टम किया गया उन्होंने कहा पुलिस ने नामजद लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा अगर पुलिस अन्य आरोपियो को गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण पुलिस के खिलाफ सड़कों में उतरेंगे

