: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ 18 की मौत 12 घायल
Sun, Feb 16, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ 18 की मौत 12 घायल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 12,13,14,15 और 16 पर भारी भीड़ के कारण यह हादसा हुआ।केंद्र सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हुई है।लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के स्वजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।घटना प्लेटफार्म नंबर 14/15 पर रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब यहां प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ट्रेनें नहीं पहुंचीं, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई।वाराणसी जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर खड़ी होने से उसके यात्री भी प्लेटफार्म पर पहुंचना शुरू हो गए। ऐसे में भीड़ बढ़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम न होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई। इससे कुछ लोग प्लेटफार्म पर गिर पड़े और भीड़ में कुचल गए।
: लोहाघाट:कैंटर की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत ओट लगाते समय हुआ हादसा
Sun, Feb 16, 2025
कैंटर की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत ओट लगाते समय हुआ हादसा
लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे संतोला (बाराकोट)के पास एक वाहन चालक ओट लगाने के दौरान अपने ही वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के मुताबिक शनिवार देर रात 9:30 बजे के लगभग गैरी( बाराकोट) निवासी कैंटर चालक पंकज कुमार पुत्र डिगर राम(30) टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था चालक के द्वारा अपने घर गैरी जाने के लिए कैंटर को संतोला में सड़क किनारे खड़ा किया उन्होंने बताया कैंटर से उतरकर पंकज ओट लगा रहा था तभी अचानक से कैंटर ढलान में आगे की ओर लुढ़क गया और चालक पंकज अपने कैंटर व सामने खड़े कैंटर के बीच दब गया जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया आसपास के लोगों ने किसी तरह वाहन को पीछे कर पंकज को दोनों वाहनों के बीच से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 की मदद से चालक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया है चौकी प्रभारी ने बताया आज रविवार को मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी मृतक के दो बच्चे हैं अचानक हुई इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है
: लखीमपुर में सड़क हादसे में पाटी (चंपावत)के युवक की दर्दनाक मौत/ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
Tue, Feb 11, 2025
लखीमपुर सड़क हादसे में पाटी के युवक की मौत
यूपी के लखीमपुर गोला हाईवे पर हुए सड़क हादसे में चंपावत जिले के पाटी निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक गोला लखीमपुर नेशनल हाईवे पर रजौरा मोड़ के पास गन्ने से भरे अज्ञात ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृतक युवक की पहचान उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के गूम निवासी मोहित सोराड़ी (28) के रूप में हुई है मोहित बाइक से लखीमपुर की ओर जा रहा था लोगों दुर्घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी एम्बुलेंस द्वारा मोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।