: लोहाघाट:पुल्ला हिंडोला में बारात की जीप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
Mon, Feb 10, 2025
पुल्ला हिंडोला में बारात की जीप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
सोमवार को टनकपुर से एक बारात लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र को जा रही थी दोपहर 3:00 बजे के लगभग पुलहिंडोला के बिल्दे धार के पास अचानक जीप यूके 06 bj 2310अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर मौत की सूचना है तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है मौके पर पुलिस, फायर टीम तथा ग्रामीणों के द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं बारात सुनकरी के नारायण सिंह के वहां जा रही थी दो सवो को बरामद कर लिया है
: चंपावत:धोन के समीप पलटा टिप्पर बाल बाल बचा बड़ा हादसा
Mon, Feb 3, 2025
धोन के समीप पलटा टिप्पर बाल बाल बचा बड़ा हादसा
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही आज सोमवार सुबह 8:30 बजे के लगभग टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर सीमेंट लेकर जा रहा टिप्पर धोन के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया दुर्घटना में वाहन चालक को मामूली चोटे आई है गनीमत रही वाहन खाई में नहीं गिरा अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा वाहन चालक की मदद की गई और पुलिस को सूचना दी गईधौन के समीप टिप्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा होने से बस बाल बाल बचा जानकारी के मुताबिक सोमवार को टिप्पर वाहन संख्या uk05 ca 7778 टनकपुर से सीमेंट भरकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। जो धौन के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में चालक अकेला सवार था। जिसको मामूली चोट आई हुई है।
: चंपावत:पाटी के रिखोली में खाई में गिरने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम
Sat, Feb 1, 2025
पाटी के रिखोली में खाई में गिरने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम
पाटी ब्लॉक रिखोली ग्राम सभा के बरौलिया तोक के रहने वाले 55 वर्षीय महेश सिंह रावत पुत्र स्वoदेव सिंह रावत की शुक्रवार देर शाम 100 फिट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिष्ट व ग्रामीण सोबन सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया महेश सिंह रावत शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर अपने घर को पैदल रास्ते से आ रहे थे इस दौरान पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई रात भर वह खाई में पड़े रहे उन्होंने बताया घटना की जानकारी शनिवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों को लगी जब गांव की कुछ महिलाएं जंगल में घास काटने जा रही थी तो खाई में मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी महिलाओं ने खाई में उतरकर देखा तो वहां महेश मृत अवस्था में पड़े हुए थे महिलाओं के द्वारा घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद शोबन सिंह व दीपक बिष्ट के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से सव को खाई से बाहर निकाला गया एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया शनिवार को सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया मामले की जांच की जा रही है जहां लोहाघाट में डॉक्टर मंजीत सिंह ने सव का पोस्टमार्टम कर सव परिजनों को सौंप दिया है कल रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी व दीपक बिष्ट के द्वारा इस दौरान परिजनों का भरपूर सहयोग किया गया वहीं मृतक की मौत से परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है मृतक के दोनों बेटे बाहर राज्यों में रोजगार करते हैं पिता की मौत की सूचना पाकर वह घर की ओर रवाना हो गए हैं वही मामले की सूचना पर एसपी अजय गणपति व सीओ बंदना बर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया