: चंपावत:कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल
Thu, Feb 27, 2025
कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल
चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार दोपहर 3:00 के लगभग देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही बलेनो कार व टनकपुर की ओर जा रहे आईटीबीपी के ट्रक में तिलोन के पास टक्कर हो गई दुर्घटना में बलेनो में सवार चार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक तिलोंन के पास मोड़ में कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई जिस कारण एनएच में कुछ देर जाम लगा रहा फिलहाल दुर्घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई
: टनकपुर में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत 4 घायल 2 रेफर
Wed, Feb 26, 2025
टनकपुर में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत 4 घायल 2 रेफर
चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत में चारों बाइक सवार जख्मी हो गए। बुरी तरह घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक 26 फरवरी की रात 9 बजे के लगभग टनकपुर के छीनीगोठ में दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार से टकराई दोनों बाइकों में सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को आननफानन में उप जिला अस्पताल टनकपुर ले जाया गया। घायलों मे अमन सिंह बिष्ट (24), संजय कलोनी (30), विनोद सिंह धौनी (26) और कमल सिंह (33) निवासी छीनीगोठ का डाँक्टर आफताब अंसारी के द्वारा उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अमन सिंह बिष्ट और विनोद सिंह धौनी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
: लोहाघाट: गंगनोला में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी अल्टो चालक हायर सेंटर रेफर
Sun, Feb 23, 2025
गगनौला में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी अल्टो चालक हायर सेंटर रेफर
लोहाघाट पुल्ला मुख्य सड़क में गंगनोला के पास शनिवार देर रात एक बजे के लगभग एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया जानकारी के मुताबिक अल्टो दुर्घटनाग्रस्त होते ही वाहन चालक नर्सिंग डांडा निवासी कपिल वाहन से छटक गया जिस कारण उसकी जान बच गई वाहन चालक रात के अंधेरे में किसी तरह सड़क में पहुंचा तथा 108 को फोन किया जिसके बाद पंचेश्वर 108 के द्वारा वाहन चालक कपिल को लोहाघाट उप जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर करन के द्वारा घायल का उपचार किया गया
डॉ करन ने बताया घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक चालक दिगालीचौड़ स्थित अपनी ससुराल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया गनीमत रही चालक की जान बाल बाल बच गई दुर्घटनाग्रस्त वाहन दो पैराफिट तोड़कर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरा है