Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : धारचूला:कमलेश दानू हत्याकांड को लेकर धारचूला पहुंची एसपी रेखा यादव। घटनास्थल का किया निरीक्षण।

हत्या के एक हफ्ते बाद भी कातिलों तक नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ ।

लोगों की 16 जून को धारचूला व अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद करने की चेतावनी। एसडीएम को दिया ज्ञापन।एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव धारचूला में सात जून की रात को हुई 22 वर्षीय युवक कमलेश दानू की हत्या मामले में शनिवार को धारचूला पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया । साथ ही सभी होटल ढाबों की खुद जाकर जांच की ।चेकिंग के दौरान एसपी पिथौरागढ़ ने होटल व्यवसाईयों को साइन बोर्ड लगाने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया।बता दें कमलेश दानू की सात जून की रात्रि दस बजे के आसपास धारचूला की नगरपालिका रोड में निर्मम तरीके से चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी ओर हत्यारे फरार हो गये थे। जो घटना के सात दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाए। जिस कारण धारचूला में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर ही सभी मातहत अधिकारियों से चर्चा की ओर दिशा निर्देश जारी किए ओर मामले में जो भी संदेह के दायरे में है उनसे खुद थाने में पुछताछ की ।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव बड़ी सतर्कता से हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच कर रहीं हैं। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कातिलों की जल्द गिरफ्तारी के लिए उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ-साथ एसओजी को भी लगाया गया है । एसपी पिथौरागढ़ ने बताया जानकारी मिल रही है कि आरोपी नेपाल भाग चुके हैं कातिलों की गिरफ्तारी के लिए मित्र राष्ट्र नेपाल से भी वार्ता की जा रही है।और साथ ही उनकी चल अचल संपत्ति सीज करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम किसी भी एंगल को छोड़ नहीं रहे हैं ।और नेपाल से भी हमारी बातचीत चल रही है दूसरे देश में जाकर आरोपी छुप गए हैं ।इसलिए थोड़ा समय लग रहा है ।परंतु हम अभियुक्त को छोड़ेंगे नहीं।हमने सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं ओर उस पर हम खुद व्यक्तिगत तौर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि नेपाल से भी बातचीत चल रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।उन्होंने धारचूला के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की हैं।धारचूला में एक वर्ष पूर्व अनुज सिस्ताल नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा है । मामले में अनुज सिस्ताल के पिता भी पुलिस अधीक्षक से मिले उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपने पुत्र के हत्यारे को पकड़ने कि मांग की । अनुज सिस्ताल की हत्या पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अनुज सिस्ताल के पिता को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्या के आरोपी सुरेंद्र राम पुत्र नरेन्द्र राम के घर की कुर्की करेंगे।साथ ही मुजरिम कहीं भी छुपा हो उसको पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा ।उसकी भी जांच चल रहीं हैं । तथा कोतवाल को तत्काल प्रभाव से कुर्की के आदेश जारी करा कर गिरफ्तारी के आदेश दिए।कमलेश दानू हत्याकांड में धारचूला में उबाल। 16 जून को धारचूला व अंतरराष्ट्रीय झूला पुल बंद की चेतावनी।कमलेश दानू की हत्या के एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी न होने से धारचूला में भारी आक्रोश फैल गया। शनिवार को धारचूला क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम धारचूला को कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया ।साथ ही चेतावनी दी कातिलों की गिरफ्तारी न होने पर 16 जून सोमवार को धारचूला बाजार को पूरी तरह बंद करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय झूला पुल को भी बंद कर दिया जाएगा। हत्याकांड में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर धारचूला में कमलेश के परिजनों के साथ-साथ लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है हत्या के एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कातिलों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर धारचूला एक बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहा है ।मालूम हो दो दिन पूर्व भी धारचूला में लोगों ने हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर विशाल जुलूस निकाला था और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। कमलेश दानू के कातिलों की गिरफ्तारी पिथौरागढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। क्यूंकि कातिल नेपाल में जाकर छुप गए हैं।

जरूरी खबरें