रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:फरार लुटेरों को लूट के माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

17 जून को युवक को लूट कर फरार चल रहे लुटेरों को टनकपुर पुलिस ने धरदबोचा ।अजय सिंह मेहता पुत्र डुंगर सिंह मेहता निवासी मुडियानी चम्पावत के द्वारा थाना टनकपुर में तहरीर देते हुए बताया कि तीन अज्ञात युवकों द्वारा वादी के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन वीवो, भूरे रंग का पर्स जिसमें 8000/- रुपये नगद, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लूट लिया गया।तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर चेतन रावत के द्वारा घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए कल 18 जून को अभियुक्त अमीर उर्फ लाला पुत्र अमीर खान निवासी मौ0 लाल इमली पड़ाव टनकपुर उम्र 28 वर्ष को सालवनी जंगल टनकपुर से छीनीगोठ को जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल 02 अन्य आरोपी फरार चल रहे थे दोनों अभियुक्तों को आज 19जून को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त साबिर हुसैन के कब्जे से ₹3000/- नगद, एक भूरे रंग का पर्स, वादी का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं अभियुक्त शुभम आर्य के कब्जे से ₹3000/- नगद, वादी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पुलिस टीम में चेतन सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर , पूरण सिंह तोमर, व0उ0नि0 थाना टनकपुर , हे0कानि0 कमल कुमार थाना टनकपुर , हे0कानि0 विनोद यादव थाना टनकपुर शामिल रहे।