Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

बनबसा:सीएम के कार्यक्रम की कवरेज कोजा रहे जिला सूचना अधिकारी व उनकी टीम पर ततैयो का हमला।

बनबसा में 500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 22, 2025

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट।उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सीमेंट कंपनी में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात युवक का उसकी भाभी ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काट दिया है। देवर दिवाली मनाने के लिए घर गया हुआ था । घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। गंभीर हालत में युवक को एम्स दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के नगला अड़ूखेड़ी गांव का निवासी योगेश कुमार उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक सीमेंट कंपनी में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात है। योगेश दिवाली मनाने अपने घर आगरा गया हुआ था। दिवाली पूजा करने के बाद युवक अपने कमरे मे सो रहा था । बीते सोमवार की आधी रात को युवक की भाभी अर्चना उसके कमरे में चाकू लेकर पहुँची और उसने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया जिससे बाद युवक की चीख पुकार मच गई।शोर सुनकर युवक के परिजन तुरंत कमरे मे पहुंचे पर कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों के द्वारा जैसे तैसे दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का नजारा देख वे हैरान रह गए । युवक लहूलुहान हालत में छटपटा रहा था और उसकी भाभी मौजूद थी। परिजनों ने जब महिला से पूछा तो उसने कहा अपने देवर का प्राइवेट पार्ट उसने काट दिया है। इसके बाद उसने परिवार को धमकी दी की अगर किसी ने कुछ कहा तो वह पूरा परिवार बर्बाद कर देगी। जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी। पर युवक ने अपनी भाभी की बहन से शादी करने से इनकार कर दिया। योगेश का रिश्ता मैनपुरी तय हो गया था। इस बात से गुस्से में आकर अर्चना ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला। घटना के बाद आरोपी महिला अपने पति व बच्चों के साथ फरार हो गई। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर रही है। और गंभीर रूप से घायल युवक का एम्स दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा है। नवम्बर मे योगेश की शादी होनी थी। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जरूरी खबरें