रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन। जीवन सिंह, रिया व सचिन ने मारी बाजी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन। जीवन सिंह, रिया व सचिन ने मारी बाजीस्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीएम चंपावत मनीष कुमार के निर्देश पर खेल विभाग चंपावत के द्वारा जिले के टनकपुर, चंपावत व लोहाघाट में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया । जिसमें बढ़ चढ़कर क्षेत्र के युवाओं, बालकों व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते दौड़ का आयोजन आज शाम को किया गया। लोहाघाट में तीन वर्गों में आयोजित हुई दौड़ में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जिला खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट के दिशा निर्देश पर विभाग के चंद्रशेखर ओली के नेतृत्व में हुई क्रॉस कंट्री दौड़ पुरुष ओपन वर्ग, महिला ओपन वर्ग व 15 वर्ष बालक वर्ग में आयोजित की गई।
चंद्रशेखर ओली ने बताया यह दौड़ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सभी तीनों वर्गों में पहले छह स्थानों में आने वाले धावकों को खेल विभाग के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । पुरुष वर्ग ओपन में जीवन सिंह, गौरव नाथ, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार ,राहुल पांडे व अंकित बिष्ट पहले 6 स्थान में रहे, महिला ओपन वर्ग में रिया, प्रीति, सुमन,सौम्या, गुंजनव सपना पहले 6 स्थानो में रही, तथा 15 वर्ष बालक वर्ग में सचिन, नितिन ,देवेंद्र, नैतिक, विशेष व हर्षित सामंत पहले 6 स्थानो में रहे।
कहा दौड़ में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गोविंद सिंह बोहरा, जीवन चंद्र राय, मुकेश शाह, कैप्टन आनंद सिंह महरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खरायत, जीवन गहतोड़ी, संजय फर्त्याल व खेल विभाग के प्रशिक्षकों व शिक्षकों के द्वारा सहयोग किया गया। वहीं यातायात नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह व पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।