Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन* 

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 12, 2025
*नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के इंडक्शन कोर्स का हुआ समापन* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट (डाइट) में जनपद के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय इंडक्शन कोर्स समाप्त हो गया। समापन समारोह में संस्थान के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने पर जोर दिया। शिक्षकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में आ रही है बाधाओं एवं चुनौतियों के समाधान के टिप्स जाने। कार्यक्रम के अंतिम दिवस मार्गदर्शन व परामर्श विषय पर डॉ कमल गहतोड़ी, प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन हेतु नवाचारी प्रयास विषय पर दीपक सोराड़ी, आदर्श विद्यालय शीर्षक पर डॉ आशुतोष वर्मा और समावेशी शिक्षा जेन्डर विषय पर दिनेश खेतवाल द्वारा प्रतिभागियों के साथ चर्चा परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के समन्वयक दीपक सोराड़ी द्वारा बताया गया कि शिक्षण कार्यक्रम में चारों विकास खंड के 28 अध्यापकों द्वारा प्रतिभागिता की गई। इंडक्शन कार्यशाला में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समग्र शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा के ढांचे, शिक्षक एवं संस्था प्रमुखों के उत्तरदायित्व, कार्यालय एवं विद्यालय रखरखाव, आईसीटी के प्रयोग द्वारा शिक्षण को रोचक बनाने, समुदाय विद्यालय संबंधों, रुचिकर कक्षा शिक्षण और आधुनिकतम शिक्षण अधिगम तकनीको से संबंधित विविध जानकारियां प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक पंत, महेश पोखरिया, डाइट प्रवक्ताओं नवीन उपाध्याय, लता आर्या,डॉ कमल गहतोड़ी, डॉ अनिल मिश्रा, मनोज भाकुनी, योगिता पंत, आशुतोष वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।

जरूरी खबरें