Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

: लोहाघाट:चेतोला मेल को लेकर प्रशासन ने बदला चमदेवल का पोलिंग बूथ

Laxman Singh Bisht

Wed, Mar 27, 2024
चेतोला मेल को लेकर बदला गया चमदेवल का पोलिंग बूथ गुमदेश के ऐतिहासिक चैतोला मेले को लेकर गुमदेश के जनप्रतिनिधियों, मंदिर कमेटी के सदस्यों और प्रशासन के अधिकारियों की डीएम चंपावत नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में हुई वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने बताया इस बार चैतोला मेले की तिथि और लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि 19 अप्रैल को एक ही दिन पढ रही है और मेला क्षेत्र में पोलिंग बूथ होने से  प्रशासन व गुमदेश क्षेत्र के ग्रामीण काफी असमंजस की स्थिति में थे क्योंकि दोनों पर्व एक ही दिन पढ़ रहे थे पाठक ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि रा0 प्रा0 वि0 चमदेवल मतदान स्थल के स्थान पर अब रा0 इंटर कॉलेज चमदेवल में मतदान होगा। जिससे चैतोला मेला विधिवत पूर्व की भांति सम्पन्न होगा। बैठक में मेले की अन्य तैयारियों की भी चर्चा हुई। वही मतदान स्थल बदलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और डीएम चंपावत व भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित पाठक को धन्यवाद दिया मालूम हो चेतोला गुमदेश क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग चमू देवता के दर्शन करते हैं वहीं डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने अपनी सूझबूझ से प्रशासन व ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीओ बीसी पंत, समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी , कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह धौनी , ग्राम प्रधान देव सिंह धौनी जी, युगल किशोर धौनी , मदन कलौनी , शंकर पांडेय , पुष्कर बोहरा सहित गुमदेश के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।।

जरूरी खबरें