: चंपावत पुलिस ने बाल मजदूरी कराने के आरोप में कबाड़ व्यापारी का किया चालान

Laxman Singh Bisht
Fri, Jul 7, 2023चंपावत में बाल श्रम कराते हुए धरा गया कबाड़ व्यापारी पुलिस ने लगाई कड़ी फटकार पुलिस एक्ट में किया चालान
चंपावत नगर से बाल मजदूरी का मामला सामने आया है चंपावत नगर में कबाड़ का कार्य करने वाले मोहम्मद जमील के द्वारा एक 12 वर्ष के बच्चे से कबाड़ का काम करवाया जा रहा था इसके अलावा बच्चे को चरस का नशा भी करवाया जा रहा था चंपावत पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने कबाड़ व्यापारी जमील को कोतवाली बुलाकर कड़ी फटकार लगाई चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया व्यापारी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है तथा आगे से बाल मजदूरी न करवाने की सख्त हिदायत दी गई है साथ ही इसकी सूचना बाल संरक्षण व श्रम विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है
