: लोहाघाट:रिसेश्वर महादेव मंदिर में दूषित जल से स्नान करने को मजबूर देव डांगर व श्रद्धालु

रिसेश्वर महादेव मंदिर में दूषित जल से स्नान करने को मजबूर देव डांगर व श्रद्धालु
[caption id="attachment_16820" align="alignnone" width="300"]
लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में प्रथम नवरात्र पर दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचे देवडागरो व श्रद्धालुओं को लोहावती नदी व बाड़ीगाढ़ के संगम में अति दूषित जल से स्नान करना पड़ा जिस कारण देव डागरों व श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई नरसिंहडांडा व कालाकोट से पहुंचे देवडांगर नवीन चंद्र ,प्रहलाद राम , आनंद राम, हरीश सिंह ने बताया[/caption]
[caption id="attachment_16821" align="alignnone" width="300"]
रिश्वेश्वर महादेव की पूरे क्षेत्र में बड़ी मान्यता है जहां दूर-दूर क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचते हैं पर यहां नदियों के दूषित हुए जल को देख बहुत ज्यादा दुख होता है और उन्हें इसी दूषित जल से स्नान करना पड़ता है उन्होंने कहा इस और न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही नगर वासी उन्होंने कहा कभी इन नदियों का जल महादेव को चढ़ाया जाता था पर अब इन नदियों में नालो व सीवर को मिला दिया गया है उन्होंने कहा सरकार व प्रशासन ने इन पवित्र नदियों को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए तथा जनता ने भी इस और ध्यान देना चाहिए[/caption]
[caption id="attachment_16822" align="alignnone" width="300"]
उन्होंने देवडागरो व श्रद्धालुओं के स्थान के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से करी है उन्होंने कहा महादेव के दर्शन के लिए मन के साथ-साथ तन का साफ होना भी अति आवश्यक है मालूम हो इस पवित्र स्थान में नदिया इतनी दूषित हो गई है कि उनके जल से बदबू तक आ रही है[/caption]



उन्होंने देवडागरो व श्रद्धालुओं के स्थान के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से करी है उन्होंने कहा महादेव के दर्शन के लिए मन के साथ-साथ तन का साफ होना भी अति आवश्यक है मालूम हो इस पवित्र स्थान में नदिया इतनी दूषित हो गई है कि उनके जल से बदबू तक आ रही है[/caption]
